Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors vs Patna Pirates | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-08-22 65

Bengal Warriors will clash against Patna Pirates in match number 53 of the Pro Kabaddi League Season 7 on Thursday.Bengal Warriors are placed at the third position in the table with 28 points from eight games. The Maninder Singh-led side has won four, lost two and two of their games ended in ties. Warriors played a thrilling tie with dominant Dabang Delhi in their previous encounter. Warriors would be aiming to come to winning ways and continue their dominance in the top half of the table.

प्रो कबड्डी लीग में फिलहाल चेन्नई लेग के मुकाबले खेले जा रहे है, गुरुवार 22 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग में एक अहम मुकाबला खेला जाएगा, बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स की टीमें आमने-सामने होगी, बंगाल वॉरियर्स ने इस सीजन में अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, टीम को सीजन में लगातार जीत मिली है, कप्तान मनिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने अपने खेल से सभी को चौंका दिया है, लीग के अपने आखिरी मुकाबले में वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली जैसी मजबूत टीम को ड्रॉ पर रोकने में कामयाब हुई थी। वहीं बात करें पटना पाइरेट्स की तो सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली पटना पाइरेट्स ने बीच के मुकाबलों में अपनी लय खो दी और लगातार मैच हारने लगी।

#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #PatnaPirates #MatchPreview